ग्रेटर निगम की साधारण सभा में हंगामेदार ड्रामा, आधा घंटे के लिए करना पड़ा स्थगित

0
239
Uproarious drama in the general meeting of Greater Corporation
Uproarious drama in the general meeting of Greater Corporation

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा सोमवार को हंगामेदार रही। साधारण सभा की बैठक पहले तो तय समय से देरी से शुरू हुई और फिर हंगामा शुरू हो गया। शहर में सफाई के मुद्दे पर कांग्रेसी पार्षद वेल में आ गए और मेयर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बीजेपी पार्षद भी वेल में आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के पार्षदों में धक्का-मुक्की हो गई। इसके बाद सभा को आधा घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। साधारण सभा की बैठक में 23 प्रस्ताव रखे गए।
दरअसल दोपहर 1 बजे साधारण सभा की बैठक शुरू होनी थी, लेकिन नगर निगम मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर 1.36 बजे निगम पहुंची। मेयर से पहले सांसद मंजू शर्मा सदन में पहुंच गई थीं, जो काफी देर मेयर का इंतजार करती रहीं।

इस दौरान सांसद मंजू शर्मा ने विधायक और सांसद की बैठने की जगह गंदगी को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा- यहां बहुत ज्यादा धूल मिट्टी फैली है। इसे साफ कराया जाना चाहिए। इसके बाद नगर निगम कमिश्नर रुक्मणी रियार सांसद के पास पहुंचीं और उनको आश्वस्त किया कि इसे जल्द साफ करवा दिया जाएगा। साधारण सभा की बैठक में वार्ड 117 के पार्षद रामस्वरूप मीणा ने सड़क की जमीन पर भूखंड का पटटा जारी करने का भी मुद्दा उठाकर जमकर हंगामा किया।

इस दौरान कई पार्षदों ने उसे बैठाने की भी कोशिश की, लेकिन वे दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की बात को लेकर अड़े रहे। इस दौरान पार्षदों ने महापौर ने पार्षद को सभा से बाहर निकालने की भी बात कहीं। उसके साथ ही वार्ड 116 की पार्षद स्वर्णी देवी भी लगातार वेल में खड़ी रहकर पोस्टर लहराती रही। लगातार विरोध प्रदर्शन के चलते ही सभा को स्थगित किया गया।

कांग्रेस पार्षद ने कचरे से भरा मिठाई का डिब्बा मेयर की टेबल पर रखा

मेयर के आने के बाद शुरू हुई जयपुर नगर निगम की बैठक दिवंगत राजनेताओं और हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। बैठक स्थगित होने के साथ ही कांग्रेस के एक पार्षद ने मिठाई के डिब्बे में कुछ कचरा भरकर मेयर की टेबल पर रख दिया। पार्षद ने कहा कि मिठाई जनता ने आपके लिए भिजवाई है।

कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों में धक्का-मुक्की,काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

जयपुर नगर निगम ग्रेटर की बैठक दोबारा शुरू होने पर कांग्रेसी पार्षदों ने बिगड़ी सफाई व्यवस्था और शहर में डेवलपमेंट वर्क नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने सौम्या गुर्जर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही पोस्टर लहराकर वेल में आ गए। कांग्रेस के इस विरोध को देखते हुए भाजपा पार्षद भी वेल में आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। कांग्रेस पार्षदों ने हाथ पर काली पट्टी भी बांध रखी थी।

सभा स्थल पर प्रवेश के दौरान कांग्रेस पार्षदों के हाथों में काली पट्टी बंधी होने के साथ ही हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां भी थी। उन पर महापौर मुर्दाबाद सहित अन्य स्लोगन लिखे थे। तख्तियों के माध्यम से नगर निगम एकीकरण का भी विरोध जताया गया। हंगामे के दौरान कांग्रेस पार्षदों ने टेबल-कुर्सी पर चढ़कर विरोध जताया।

पार्षदों ने कहा कि जब तक मेयर हमारे सवालों का जवाब नहीं देगी, तब तक हम अपनी सीट पर वापस नहीं लौटेंगे। हंगामा बढ़ने पर सभा को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। तीन बजे फिर से सभा शुरू हुई। इसके बाद पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं और प्रस्ताव मेयर के समक्ष रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here