हनुमान जी जन्मोत्सव पर वाहन रैली के दौरान आज जयपुर शहर में रहेगी यातायात व्यवस्था

0
161

जयपुर। जयपुर शहर में हनुमान जी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक वाहन रैली गोविन्द देव जी मंदिर से रवाना होकर बांदरवाल गेट, बड़ी चोैपड़, छोटी चोैपड़, चांदपोल बाजार, संसार चन्द्र रोड से गर्वमेन्ट हॉस्टल पर पहुंच कर समापन होगा। वाहन रैली के दौरान यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी। वाहन रैली जिस बाजार से निकलेगी उस बाजार में आने वाला यातायात 10 मिनट पूर्व समानान्तर मार्गाे पर डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा।

वाहन रैली के गोविन्द देव जी मंदिर से रवाना होने पर सुभाष चौक से बडी चौपड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को सुभाष चौक से चार दरवाजा की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। बान्दरवाल गेट से जलेबी चौक होते हुए सार्दुल सिंह की नाल होकर हल्के वाहन गणगौरी बाजार में जा सकेगें। गणगौरी बाजार से आतिश गेट की तरफ से जलेबी चौक की तरफ यातायात नहीं जा सकेगा।

वाहन रैली के बडी चौपड पहुँचने से पूर्व त्रिपोलिया टी. पाईन्ट, रामगंज चौपड एवं सांगानेरी गेट से बडी चौपड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को त्रिपोलिया टी. पाईन्ट से चौडा रास्ता, रामगंज चौपड से गलता गेट, घाट बाजार तथा सांगानेरी गेट से से एम.आई. रोड की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।

वाहन रैली के त्रिपोलिया टी. पाईन्ट पहुँचने पर छोटी चौपड एवं न्यूगेट से त्रिपोलिया टी. पाईन्ट की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को छोटी चौपड से किशनपोल बाजार, गणगौरी बाजार एवं रामनिवास बाग चौराहा से एम.आई. रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।

वाहन रैली के छोटी चौपड पहुँचने से पूर्व संजय सर्किल, चौगान चौराहा एवं अजमेरी गेट से छोटी चौपड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को संजय सर्किल से संसार चन्द्र रोड, चौगान चौराहा से माउन्ट रोड एवं अजमेरी गेट से एम.आई. रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
टोंक रोड़ की तरफ से आने वाले यातायात को यादगार के सामने से तथा रामनिवास बाग की तरफ से अजमेरी गेट की तरफ आने वाले यातायात को जी.टी.सी. मॉल के सामने से एमजीडी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

वाहन रैली के संजय सर्किल पहुँचने से पूर्व संजय सर्किल से आने वाले सामान्य यातायात को चांदपोल बाजार में संचालित किया जायेगा। यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर झोटवाडा रोड पर आने वाले सामान्य यातायात को दुधमंडी चौराहा से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो पर संचालित किया जायेगा।

पानीपेच तिराहा से झोटवाडा रोड पर आने वाली बस/मिनी बसों को परनीपेच तिराहा से चिन्कारा तिराहा की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। वाहन रैली के वनस्थली मार्ग चौराहा पहुँचने से पूर्व सिन्धी कैम्प, जालूपुरा थाने के पास तिराहा से वनस्थली मार्ग चौराहा की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो पर संचालित किया जायेगा।

वाहन रैली के गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा पहुँचने पर सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो पर संचालित किया जायेगा। एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं के वाहन निर्बाध रूप से आवागमन कर सकेंगे। आमजन से अपील है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान समानान्तर मार्गों का प्रयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here