सूनसान जगहों पर बने ये घर हैं पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

0
335

अधिकतर लोग घर उस जगह पर बनाते हैं जहां पर पहले से बस्ती हो, वीरान इलाके में कोई नहीं रहना चाहता है लेकिन कुछ लोगों को वीरान जगह पर रहने की आदत होती है और वे ऐसी जगह पर घर बना लेते हैं जहां दूर-दूर तक इंसान का नामो निसान नहीं होता है। ऐसे ही वीरान जगह पर बने कुछ घर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं और इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक इन जगहों पर जाते हैं। आइए आपको बताते हैं इन घरों के बारे में……..

कटस्क्सखी पिल्लर, जॉर्जिया

कटस्क्सखी पिल्लर चट्टान पर बना हुआ घर किसी अजूबे से कम नहीं है, यहां आना बहुत ही मुश्किल है।

घोस्ट टाउन ऑफ क्रिस्टल

इस घर का नाम भले ही डरावना हो लेकिन यहां आकर आपको बिल्कुल भी डर नहीं लगेगा। प्रकृति के बीच में बना ये घर बहुत ही खूबसूरत है।

एबनडोनेड हाउस, आइसलैंड

यह घर चारों तरफ से बर्फ से ढका हुआ है, यहां दूर -दूर तक बर्फ की चादरें बिछी हुई है।

स्टोन हाऊस, पुर्तगाल

इस घर को स्टोन हाऊस कहा जाता है। यह देखने में बहुत ही खूबसूरत है, इसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here