जयपुर। नारायण विहार थाना इलाके में अज्ञात नकबजनों ने एक ज्वैलरी की दुकान पर अपना निशाना साधते हुए उसकी दीवार तोड़कर अंदर घुसे और लाखों रुपयों के सोने-चांदी की ज्वेलरी व नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित को वारदात की जानकारी दूसरे दिन दुकान पहुंचने पर चली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की सहायता से घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर नकबजनों की तलाश शुरु की।
जांच अधिकारी एएसआई रामकरण ने बताया कि थाना इलाके में स्थित लवकुश नगर-फर्स्ट में रहने वाले मनोज कुमार सैनी 45 ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी मांग्यावास रोड पर मां कृपा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार रात को 9 बजे वो दुकान मंगल कर अपने घर चला गया था।
देर रात अज्ञात नकबजन दुकान के जीने के नीचे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी की गहने व हजारों की नकदी लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने क बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।




















