जयपुर। बस्सी थाना इलाके में चोरों ने एक युवती को अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने बेटी को बोलेरो में उठाकर ले जाते बदमाशों को देखा और साथ ही अलमारी में रखे 2.50 लाख रुपये और जेवर भी गायब मिले। युवती के पिता ने गुमशुदगी दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल रही है।
जांच एएसआई तोताराम ने बताया कि बस्सी इलाके में रहने वाले व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि वह पत्नी व दो बेटियों के साथ रहते हैं। जहां गत दिनों पहले रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सो गए। देर रात छोटी बेटी को आवाज सुनाई दी। जो उठकर देखने पर उसकी 18 वर्षीय बेटी कमरे में नहीं थी। मकान का गेट खुला देखकर छोटी बेटी ने माता-पिता को जगाया।
घर से बाहर निकल कर देखने पर एक सफेद कलर की बोलेरो गाड़ी में कुछ बदमाश बेटी को बैठाकर ले जाते दिखाई दिए। पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत बेटी के अपहरण कर ले जाने की सूचना दी। घर की अलमारी संभालने पर लॉक टूटा मिला। अलमारी में रखा सोने का हार और 2.50 लाख रुपए गायब थे। आरोप है कि जिन बदमाशों ने घर में चोरी की है, वह बेटी का अपहरण कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।




















