चोरों ने घर पर किया हाथ साफ

0
143

जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में चोर एक सूने मकान में घुसकर बदमाश लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि परिवार के सवामणी में गया था। इस दौरान चोर मेन गेट का लॉक तोड़कर घर में घुसे। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि गणेश विहार में रहने वाले राजेश सिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि एक मई को वह परिवार सहित सवामणी में गए थे। पीछे से चोरों ने चोरी की नीयत से सूने घर को निशाना बना कर लॉक तोड़कर अंदर घुसे। अलमारी व बक्सों के लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और 75 हजार रुपए चोरी कर ले गए।

देर रात परिवार के वापस लौटने पर मकान के लॉक टूटे मिले। घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी-बक्सों में रखे सोने—चांदी के जेवरात सहित नकदी गायब मिली। चोरी का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here