जयपुर। कोतवाली थाना इलाके में कचरा बीनने के बहाने चोरों ने एक बाइक चोरी कर ले गया। पुलिस फुटेज के आधार पर बाइक चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि खजानो वालों का रास्ता चांदपोल निवासी विनोद कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि उसने अपनी बाइक घर के बाहर रोड किनारे पुर्वियो का चौक में खड़ी की थी। देर रात चोरों ने बाइक को निशाना बनाया और बाइक का लॉक तोड़कर चोरी कर ले गए। अगले दिन संभालने पर बाइक चोरी का पता चला।
इस संबंध में पीड़ित ने बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि वारदात स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर चोरों की करतूत कैद मिली। जहां गली में दो बदमाश कचरा बीनने के बहाने कंधे पर प्लास्टिक कट्टा लटका कर घूमते दिखाई दे रहे है। कचरा बीनते हुए दोनों बदमाशों ने रेकी की और प्लास्टिक कट्टा साइड में रखकर बदमाश बाइक को लॉक तोड कर बाइक चोरी कर ले जाते नजर आ रहे है।