फैक्ट्री से 29 लाख रुपए के काजू-बादाम चोरी कर ले गए चोर

0
286

जयपुर। करधनी थाना इलाके में एक फैक्ट्री से 29 लाख रुपए के काजू-बादाम चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री का शटर तोड़कर पिकअप में बैठकर आए बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। एसआई चमन लाल ने बताया कि कालवाड़ रोड करधनी निवासी रोहित शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि हाथोज फाटक पर श्वेता विहार में उसकी क्राउन-सात ड्राइ फूट स्पाइस के नाम से फर्म है।

शनिवार की रात को स्टाफ फैक्ट्री को लॉक कर अपने-अपने घर चले गए। देर रात बदमाशों ने फैक्ट्री का शटर तोड़कर घुसे और लाखों रुपए के काजू-बादाम चोरी कर ले गए। अगले दिन रविवार को फैक्ट्री आने पर शटर टूट मिला। फैक्ट्री से करीब 27 लाख के काजू और 2 लाख रुपए कीमत के बादाम गायब मिले। चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। पुलिस फैक्ट्री के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here