दो डेयरी बूथ से चोर हजारों रूपये का दूध पिकअप में भर ले गए

0
191

जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में दो डेयरी बूथ से चोर दूध चोरी कर ले गए। जब डेयरी संचालक बूथ पर आया तो दूध नहीं होने पर डिलीवरी के बारे में जानकारी ली। जिस से दूध की डिलीवरी होना पता चला। संचालक ने दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे देखे तो सीसीटीवी में दूध चोरी होते दिखाई दिया। इस पर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया।

पुलिस के अनुसार डेयरी संचालक बलराम ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी दुकान 190 श्रीगोपाल नगर 60 फीट रोड गणेश मार्ग महेश नगर में मधुरिमा सरस पार्लर के नाम से है। सोमवार सुबह सरस डेयरी के ट्रक ने दूध की डिलीवरी की ट्रक के जाने के बाद चोर पिकअप लेकर पहुंचे और दुकान के बाहर पिकअप लगाकर दूध चोरी कर लिया। इसी प्रकार बदमाशों ने मोरवीनंदन डिपार्टमेंटल स्टोर जो की महेश नगर थाने से 50 मीटर की दूरी पर है वहां से चार कैरेट दूध की चोरी की।

दोनों ही वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिस में आरोपित वारदात करता हुआ साफ दिखाई दे रहे है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी में पिकअप के नम्बर लगे जिस के आधार पर जानकारी सामने आई है कि यह पिकअप झालाना डूंगरी निवासी रतन खटीक की है और 11 सितम्बर को उनकी पिकअप चोरी हो गई थी। जहां मालवीय नगर थाना पुलिस ने इस की एफआईआर भी दर्ज की हुई है। पुलिस ने जिस पिकअप की एफआईआर दर्ज की है वह शहर में दूध चोरी के काम में लगी हुई थी जिसे बदमाश चोरी कर के ले गए।

इन बदमाशों ने मधुरिमा सरस पार्लर से 219 लीटर दूध जिसकी कीमत 14 हजार 256 रुपए है। वहीं खाली कैरेट की कीमत 6300 रुपए है। चोरी की वहीं मोरवीनंदन डिपार्टमेंटल स्टोर से बदमाशों ने चार कैरट दूध चोरी किया जो 48 लीटर है जिसकी कीम 3160 रुपए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here