कनिष्ठ अभियंता पेपर लीक मामले में तृतीय श्रेणी अध्यापक को किया बर्खास्त, आरोपी जगदीश विश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य

0
202
Third class teacher dismissed in junior engineer paper leak case
Third class teacher dismissed in junior engineer paper leak case

जयपुर। कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2020 में पेपर लीक करने के मामले में तृतीय श्रेणी अध्यापक को शिक्षा विभाग ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। आरोपी ने शहीद मेजर दिग्विजय सिंह सुमाल राजकीय उच्च माध्यमिक खातीपुरा में तैनात रहने पेपर आउट किया था। आरोपी जगदीश बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है। एसओजी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की थी और अभी वह न्यायिक अभिरक्षा में है।

अध्यापक राजेन्द्र कुमार यादव को शहीद मेजर दिग्विजय सिंह सुमाल राउमावि खातीपुरा, जयपुर के पद पर कार्यरत रहने के दौरान धारा 420, 120 बी भादस 4/6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों पर रोक) अधिनियम 1992 एवं धारा 419,420,408,409, 467, 468.471,477 201,109 सपठित धारा 34.120बी भावसं व धारा 3.4.5 सपठित धारा 6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों पर रोक) अधिनियम 1992 एवं 66 डी. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के अन्तर्गत अपराध प्रमाणित पाए जाने के क्रम में गिरफ्तार किया गया।

राजेन्द्र कुमार यादव मेजर दिग्विजय सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातीपुरा, जयपुर में अध्यापक के पद पर कार्यरत था। पंकज चौधरी उर्फ यूनिक भांबु इस स्कूल के बाहर प्रतियोगी परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों के मोबाइल रखने का काम करता था। राजेन्द्र यादव पंकज चौधरी उर्फ युनिक भाम्बू व जगदीश विश्नोई के साथ संगठित गिरोह में शामिल होकर प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक करने लग गया।

कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2020 के दौरान अभियुक्त जगदीश विश्नोई द्वारा अभियुक्त यूनिक भाम्बू उर्फ पंकज चौधरी व शिवरतन मोट के साथ मिलकर सह अभियुक्त अध्यापक राजेन्द्र कुमार यादव के साथ मिलकर शहीद मेजर दिग्विजय सिंह सुमाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातीपुरा, जयपुर से परीक्षा के पूर्व षडयंत्रपूर्वक पेपर निकालकर विभिन्न परीक्षार्थियों को पढ़ाया गया जिसके परिणामस्वरूप उक्त भती परीक्षा को रद्द करना पड़ा।

राजेन्द्र कुमार यादव इस स्कूल में परीक्षा प्रभारी था और इसी के चलते उसने जेईएन भर्ती परीक्षा 2020 के स्ट्रांग रूम में रखे पेपर को लीक कराने के लिए यूनिक भान्यु को प्रवेश देकर पेपर की मोबाइल से फोटो खिचवाई तथा जगदीश विश्नोई के मोबाइल पर उक्त पेपर को भेजा गया।

बेटा पीडब्ल्यूडी में जेईएन और बहू महारानी स्कूल में फर्स्ट ग्रेड टीचर, बेटे को एसआई के पद ज्वाइन करने से किया था मना

राजेन्द्र कुमार यादव शुरू में 20 अगस्त 2011 से परीक्षा सह प्रभारी व बाद में वर्ष 2022 से परीक्षा प्रभारी का काम देखता था। राजेन्द्र कुमार यादव का जानकार व्यक्ति राजेश खण्डेलवाल है जो कि रविन्द्र बाल भारती सीनियर सैकण्डरी स्कूल शांतिनगर, हसनपुरा, जयपुर में अकाउन्टेंट है।

यूनिक भाम्बू उर्फ पंकज चौधरी, शिवरतन मोट, राजेश खण्डेलवाल ने मिलकर उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर लीक किया जिसमें राजेन्द्र कुमार यादव के बेटे सिद्धार्थ को भी राजेन्द्र कुमार यादव के मार्फत परीक्षा पूर्व सॉल्वड पेपर पढ़ाया। इससे पूर्व जगदीश विश्नोई एवं यूनिक भाम्बू उर्फ पंकज चौधरी की पेपर लीक गैंग ने सिद्धार्थ को जेईएन का पेपर पढ़ाया था।

जिसमें चयन होकर सिद्धार्थ पीडब्लूडी में जेईएन है तथा सिद्धार्थ की पत्नी विनिता को भी फर्स्ट ग्रेड टीचर का पेपर भी पढ़ाया था जिसमें चयन होकर विनिता वर्तमान में महारानी स्कूल में टीचर है। उप निरीक्षक का पेपर लीक व नकल के संबंध में अखबारों में आने की वजह से राजेन्द्र कुमार यादव ने अपने पुत्र सिद्धार्थ को उप निरीक्षक के पद पर ज्वाईनिंग के लिए मना कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here