जयपुर। तृतीय मास्टर्स वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 28 अगस्त से 29 अगस्त 2024 तक गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित की गई। उसमें राजस्थान टीम ने 373 अंक लेकर उप विजेता रही। वहीं यूपी टीम 395 अंक लेकर विजेता रहे।
राजस्थान मास्टर संघ के सचिव सत्यनारायण सैनी ने बताया राजस्थान टीम ने 9 स्वर्ण पदक 4 सिल्वर पदक प्राप्त कर उपविजेता रही। पदक विजेताओं में महेश चंद्र महात्मा,2 गिरधारी लाल सैनी,चंद्रशेखर,चंद्र प्रकाश सैनी,चंद्र कुमार अवस्थी,रामदयाल चौधरी,सत्यनारायण माली,अमित शर्मा,त्रिलोकी नाथ शर्मा,भगवान सिंह शेखावत, सौरभ मेहता,जितेंद्र राका और पूनम शर्मा है।