जयपुर। पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थान फेस्टिवल का आयोजन आज शाम 6.30 बजे से अल्बर्ट हॉल के सामने रामनिवास बाग जयपुर में आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते यातायात के सुगम एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए जयपुर ट्रेफिक पुलिस की ओर से यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में आने वाले पीले पासधारी वाहनों का प्रवेश जवाहर लाल नेहरु मार्ग से रहेगा। इन वाहनों की पार्किग महाराज कॉलेज ग्राउण्ड एवं निर्धारित पार्किग स्थल पर हो सकेंगे।
कार्यक्रम में आने वाले नीले पासधारी वाहनों का प्रवेश न्यूगेट की तरफ से रहेगा। इन वाहनों की पार्किग जे.डी.ए, की भूमिगत पार्किग रामनिवास बाग के अन्दर निर्धारित पार्किग पर पार्क हो सकंगे।
जे.एल.एन. मार्ग से आने वाले सामान्य यातायात को आरोग्य पथ तिराहा से डायवर्ट किया जायेगा। यातायात का अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में त्रिमृर्ति सर्किल से नारायण सिंह तिराहा व धर्मसिंह सर्किल की तरफ निकाला जायेगा। केवल कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को ही रामनिवास बाग की तरफ प्रवेश दिया जायेगा। एम.डी. रोड से म्यूजियम रोड होकर रामनिवास बाग के अन्दर सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।
सांगानेरी गेट की तरफ से रविन्द्र रंगमंच की और जाने वाले सामान्य यातायात को रामनिवास बाग पार्किग गेट से नही जाने दिया जायेगा केवल कार्यक्रम में आने वाले वाहन ही आ सकेगे तथा अपने वाहन रामनिवास बाग भूमिगत पार्किग में पार्क कर सकंगे। रामनिवास बाग चौराहा से रामनिवास बाग में जाने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों पर संचालित किया जायेगा। एम.जी.डी. के सामने रामनिवास बाग गेट से रामनिवास बाग के अन्दर सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।
यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर सिन्धी कैम्प बस स्टेण्ड से आगरा रोड व दिल्ली रोड की तरफ जाने वाली रोड़ विज की बसे नारायण सिंह तिराहा से रामबाग, गाधी नगर मोड़, गाधी सर्किल, रॉयल्टी तिराहा, झालाना बाईपास होकर जा सकेंगी एवं आगरा रोड व दिल्ली रोड से आकर सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड आने वाली रोडवेज की बसे बजरी मंडी सेटी.पी. नगर पुलिया से रॉटरी स्किल, जवाहर नगर बाईपास, टीला नम्बर 7, शान्ति पथ,जे.डी.ए. चौराहा, रामबाग होकर जा सकेंगी। यादगार से एस.एम. एस. अस्पताल तक, आरोग्य पथ, त्रिमूर्ति सर्किल से रामनिवास बाग के पिछले गेट तक, यादगार से मिनर्वां सर्किल तक सभी प्रकार के वाहनो की पार्किग निषेध रहेंगी।
कार्यक्रम के दौरान एम.डी. रोड एवं आरोग्य पथ को आवश्यकतानुसार वन-वे किया जा। सकता है। आमजन से अपील है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान समानान्तर मार्गों का प्रयोग करें।