नकबजनी और वाहन चोरी की वारदात करने वाले सहित चोरी का माल खरीदने वाले गिरफ्तार

0
158
Those involved in burglaries and vehicle thefts, as well as those who purchased the stolen goods, have been arrested.
Those involved in burglaries and vehicle thefts, as well as those who purchased the stolen goods, have been arrested.

जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी और वाहन चोरी की वारदात करने वाले सहित चोरी का माल खरीदने वालों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से वारदात में प्रयुक्त चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी और वाहन चोरी की वारदात करने वाले गजेन्द्र सिंह निवासी खोराबीसल जयपुर और देश राज उर्फ देस्या निवासी सांगानेर सहित चोरी का माल खरीदने वाले मुकेश कुमार वर्मा निवासी सांगानेर और पुनीत शर्मा निवासी मालपुरा गेट जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि गजेन्द्र सिंह और देशराज के खिलाफ पूर्व में चोरी, नकबजनी और अन्य अपराधों के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here