एनजीओ की आड़ में नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरफ्तार

0
212

जयपुर। बस्सी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनजीओ की आड़ में नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त करने वाले एनजीओ संचालिका सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित फेसबुक के जरिए नाबालिग लड़कियों के परिवार को शादी करवाने के बहाने फंसाते थे और फिर एजेंटों के जरिए बहला-फुसलाकर लाई नाबालिग लड़कियों को मोटी रकम लेकर देह व्यापार के लिए बेच देते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बस्सी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनजीओ की आड़ में नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त करने के मामले में एनजीओ संचालिका गायत्री विश्वकर्मा (52) निवासी प्रेम नगर खोह नागोरियान, भगवानदास (27) , महेन्द्र (45) निवासी नसीराबाद जिला अजमेर और हनुमान सिंह (32) निवासी कोलवा जिला दौसा को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी गायत्री विश्वकर्मा सर्वसमाज गायत्री फाउण्डेशन (एनजीओ) सुजानपुरा बस्सी की संचालिका है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस्सी इलाके में सर्वसमाज गायत्री फाउण्डेशन नाम का एनजीओ चलता है, जो एनजीओ की आड़ में नाबालिग लड़कियों की शादी करवाने के बहाने खरीद-फरोख्त की जाती है।

पुलिस ने सूचना के आधार पर एनजीओ पर दबिश देते हुए एनजीओ संचालिका सहित चारों आरोपियों को पकडा। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि एनजीओ की ओर से फेसबुक पर प्रचार-प्रसार कर शादी करवाने का झांसा दिया जाता था। लोगों को बुलाकर नाबालिग लड़कियों की शादी करवाने की कहते थे। इसके अलावा सर्व समाज गायत्री फाउडेण्शन एनजीओ के एजेंट उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार सहित अन्य राज्यों से गरीब लड़कियों को ढूंढकर बहला-फुसलाकर लेकर आते है और फिर एनजीओ की संचालिका गायत्री विश्वकर्मा को लाकर बेच देते है।

जिसके बाद गायत्री खरीदी हुई लड़कियों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर मोटी रकम लेकर अवैध शादियां करवाती है। आरोपी गायत्री विश्वकर्मा पहले यह कारोबार कानोता इलाके में चलाती थी। इसके खिलाफ मुकदमें अधिक हो जाने के कारण गायत्री विश्वकर्मा ने कानोता इलाका छोड़ दिया। वह पिछले 7-8 साल से यह अवैध कारोबार बस्सी स्थित सुजानपुरा गांव में खोल लिया। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

स्थाई गिरफ्तारी वारंट में रमेश आहुजा गिरफ्तार

सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्थाई गिरफ्तारी वारंट में रमेश आहुजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से इनामी और वांछित स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सुभाष चौक थाना पुलिस ने रमेश आहुजा उर्फ राहुल उर्फ रामू उर्फ रमू निवासी नाहरगढ जयपुर को किया है।

दो हजार रूपये का इनामी चढा पुलिस के हत्थे

वहीं सुभाष चौक थाना पुलिस ने दूसरी कार्रवाई करते हुए इनामी स्थाई वांरट में गौरीशंकर उर्फ बंटी निवासी बयाना जिला भरतपुर हाल मानसरोवर को पकडा है। जिस पर पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर की ओर से दो हजार रुपये का इनामी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here