जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण कर स्कार्पियो की लूट करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को धर-दबोचा है। जिनके पास से जयपुर शहर में हत्या, लूट,चोरी और अवैध हथियार रखने सहित कई मामले दर्ज है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपितों ने पीड़ित को छोड़ने के बदले में दस लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण कर स्कार्पियो की लूट करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश आसीन खान उर्फ यासीन निवासी भरतपुर हाल कालवाड जयपुर और राहुल मीणा निवासी कालवाड़ जयपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि 26 अगस्त को पीडित तुषार राजावत निवासी फागी जयपुर को आरोपित राहुल मीणा ने स्कॉर्पियो लेकर बुलाया। जहां आसिन खान, रिकु मीणा और राकेश मीणा ने उसका अपहरण स्कॉर्पियो में बैठा लिया और बन्दूक की नोक पर दस लाख रुपये की फिरौती मांगी। पैसे नहीं देने पर पीड़ित को कालवाड रोड की तरफ रोड किनारे रोड पर स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों को चिन्हित करते हुए पकड़ा है।
दो साल से फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार
अशोक नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी अयान खान उर्फ कैलाश चौधरी निवासी मालपुरा गेट हाल मुहाना को गिरफ्तार किया गया है।




















