फैक्ट्रियों में चोरी करने वालों सहित चोरी का माल खरीदने वाले भी गिरफ्तार

0
182
Those who steal in factories and buy stolen goods also arrested
Those who steal in factories and buy stolen goods also arrested

जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले पांच चोर और चोरी का माल खरीदने वाले दो आरोपी सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी किया माल लोहे के बोरिंग और वारदात में प्रयुक्त ई-रिक्शा जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि विश्वकर्मा थाना पुलिस ने फैक्ट्रियों में चोरी करने विनय ज्योतिषि उर्फ डेमो निवासी हरमाड़ा,नितिन गुर्जर उर्फ निकू निवासी विधाधर नगर, नवरत्न वर्मा उर्फ गांधी निवासी मुरलीपुरा, शुभम नखवाल निवासी मुरलीपुरा,दीपक नायक निवासी हरमाड़ा सहित चोरी का माल खरीदने वाले सालिम उर्फ सलीम निवासी अलवर हाल हरमाड़ा और हाजी ईशाक निवासी अलवर हाल हरमाड़ा को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों ने पूछताछ में कई चोर और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। जिनके पास से चोरी किया माल लोहे के बोरिंग बरामद किए गए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here