जयपुर। सोडाला श्री श्याम मित्र मंडल सेवा समिति के द्वारा सामूहिक सहस्त्र घट का आयोजन शिव मंदिर जमुना डेयरी सोडाला में किया गया । श्री श्याम मित्र मंडल सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक स्वामी ने बताया कि आचार्य तारा प्रकाश के सानिध्य में विद्वान पंडितों के द्वारा भोलेनाथ की पूजा अर्चना सामूहिक पूजन रुद्री पाठ करवाएं।
महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य महाराज ने भोलेनाथ की झांकी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। सर्वप्रथम गणेश महाराज का आह्वान कर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया। घी, दूध, दही, शहद और पंचामृत से अभिषेक किया । नाना प्रकार के फलों के रसों से 51 जोड़ों के द्वारा शिव सहस्त्र गढ़ अभिषेक रुद्राभिषेक किया । विद्वान पंडितों के द्वारा मंडल पूजन कर भगवान की महाआरती की ।
यज्ञ मंडप में परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने देश में सुख समृद्धि की कामना की । भगवान भोलेनाथ की फूलों की आकर्षक फूल बंगला झांकी सजाकर खीर मालपुए नाना प्रकार के मिष्ठानों का भोग लगाया । मंडल सदस्य और भक्तजनों के द्वारा 111 दीपों से भोलेनाथ की आरती की ।
हजारों की संख्या में भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की समिति के संरक्षक साहु हरि नारायण मोदी ,महेश बागड़ा,गणेश नारायण जांगिड़, प्रहलाद टेलर, जोगी कुमावत, भगवान सहाय जांगिड़, कैलाश सैनी, चंद्र प्रकाश गुप्ता , योगेश जांगिड़ ,पप्पू गुप्ता,जगदीश शर्मा बागड़ा,बनवारी लाल शर्मा,ने आयोजन में शिरकत की ।