जयपुर। बजाज नगर इलाके में एक युवती का पीछा कर तेजाब फेंकने की धमकी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया इलाके निवासी 31 वर्षीया युवती ने रिपोर्ट दी है कि परिचित अतुल शर्मा आए दिन पीछा करता है और शादी का दबाव बनाता है। ऐसा नहीं करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है। आरोप यह भी है कि जब पीड़िता ने अतुल के परिजनों से इस बात का जिक्र किया तो अतुल की मां और भाभी ने भी घर पर आकर उन्हें अपमानित किया और शादी करने का दबाव बनाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
युवती का आईफोन छीना
लालकोठी इलाके में बाइक सवार बदमाश एक युवती का आईफोन छीन ले गए। पुलिस ने बताया ओझा जी का बाग़ निवासी अरुण कुमार ने रिपोर्ट दी है कि 4 जनवरी की शाम अजमेरी गेट से बेटी और पत्नी ई-रिक्शा में सवार होकर घर आ रही थी। इस दौरान सवाई मान सिंह अस्पताल के पास बाइक सवार दो बदमाश बेटी के हाथों में झपट्टा मार कर आईफोन छीन ले गए। पुलिस मामला दर्ज कर घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।