जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में एक अज्ञात बदमाश ने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दे 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद पीड़ित डॉक्टर ने थाने पहुंच मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की छानबीन शुरु कर दी है।
थानाधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाले (79) डॉक्टर ने मामला दर्ज कराया है कि 6 नवंबर दोपहर करीब पौने पांच बजे उसके मोबाइल पर इंटरनेशन नंबर से कॉल आया। लेकिन इंटरनेशन नंबर होने के कारण पीड़ित डॉक्टर ने कॉल रिसिव नहीं किया। जिसके बाद अज्ञात बदमाश ने करीब पांच बार कॉल किए। जिसके पश्चात 7 नवंबर को सुबह करीब साढ़े 9 बजे फिर से इंटरनेशन नंबर से कॉल आई। 8 नवंबर को भी करीब डेढ बजे अज्ञात बदमाश ने कॉल किया।
बार -बार इंटरनेशन नंबर से कॉल आने पर पीड़ित ने कॉल रिसिव कर ली। जिसके बाद अज्ञात बदमाश ने 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी । लेकिन पीड़ित ने आधी बात सुन कर ही कॉल काट दी। यूके नंबरों से कॉल करने वाले बदमाश ने 25 लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर यूके नंबर के आधार पर रंगदारी मांगने और धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी ने बताया कि आमतौर पर सामने आता है कि रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल करने वाले बदमाश अपने आप को किसी खास गैंग से जुड़ा बताकर धमकाते हैं। लेकिन इस मामले में कॉल करने वाले बदमाश ने किसी खास गैंग का नाम नहीं लिया बल्कि खुद को बड़ी गैंग का बदमाश बताकर धमकी दी। ऐसे में पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।




















