हाईकोर्ट सहित होटल को बम से उड़ाने की धमकी, नही पड़ा वकीलों पर बम की धमकी का असर

0
98
Threats were made to bomb the hotel, including the High Court.
Threats were made to bomb the hotel, including the High Court.

जयपुर। राजधानी जयपुर में गुरुवार का दिन प्रशासन के लिए बड़ी ही चुनौती पूर्ण रहा। एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर अज्ञात मनचले बिल्ड़िंग को बम से उड़ाने की धमकी दी। लेकिन बार -बार मिल रहीं बम धमाकों की धमकी की खबर आज हाईकोर्ट में बेअसर नजर आई। हाईकोर्ट परिसर में बम की धमकी के बाद भी वकीलों का चुनावी उत्साह खत्म नहीं हुआ और वकील कोर्ट परिसर में पम्पलेट हवा में उड़ाते हुए नजर आए।

गौरतलब है अज्ञात मनचले ने सांगानेर सदर इलाके में स्थित कॉन्टिनेंटल होटल में ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता की मदद से होटल परिसर में दो घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर पुलिस और होटल प्रशासन ने राहत की सांस ली।

थानाधिकारी अनिल जैमिनी ने बताया कि सांगानेर सदर थाना इलाके में स्थित कॉन्टिनेंटल होटल की ऑफिशियल मेल पर होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना पर एटीएस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, सिविल डिफेंस सहित अन्य सिक्योरिटी एजेंसियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत होटल परिसर को खाली करवाकर सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब 2 घंटे चले सर्च के बाद कुछ नहीं निकलने पर धमकी के फेक निकलने पर राहत की सांस ली।

हाईकोर्ट परिसर को लगातार चौथे दिन बम से उड़ाने की धमकी

राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल मेल पर गुरुवार को चुनावी माहौल के बीच लगातार चौथे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं। बम की सूचना मिलने पर हाईकोर्ट में चल रहीं सुनवाई स्थगित करनी पड़ी लेकिन बम की सूचना का वकीलों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। बम की सूचना मिलने के बाद भी राजस्थान हाईकोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए। बार एसोसिएशन के चुनावों को देखते ही पुलिस प्रशासन की पूर्व में ही बड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी।

डीसीपी दक्षिण राजर्षि राज के अनुसार बम की धमकियों को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा जाब्ता (लगभग 100 पुलिसकर्मी, सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी) तैनात किया गया। साथ ही 22 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों से पूरे परिसर की गतिविधियों पर नजर रखी गई। हर व्यक्ति को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया।

हाईकोर्ट चौकी प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट परिसर में बार चुनावों को लेकर वकीलों को जमावड़ा अल सुबह से 6 बजे से ही दिखाई देने लगा। इसी बीच 8 बजे से बार चुनाव की वोटिंग शुरु हुई। लेकिन अचानक से रजिस्ट्रार सीपीसी को 11 बजे हाईकोर्ट परिसर में बम की सूचना मिलते ही हाईकोर्ट परिसर को खाली करवाया गया और प्रशासन ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कोर्ट में चल रहीं तारीख-पेशी की कार्रवाही को रोकना पड़ा और कोर्ट स्थगित करनी पड़ी।

नहीं दिखा वकीलों के चेहरे पर बम का खौफ

सुबह 11 बजे बम की सूचना मिलने के बाद कुछ समय के लिए पुलिस, एटीएस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, सिविल डिफेंस सहित अन्य सिक्योरिटी एजेंसियां की भाग दौड़ नजर आई। लेकिन चुनावी माहौल में वकीलों के चेहरे पर बम की धमकी का खौफ नजर नहीं आया। बम की धमकी मिलने के बाद भी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए मतदान जारी है।

दरअसल, लगातार मिल रही बम की धमकियों के चलते चुनाव समिति ने पहले ही पुलिस के अतिरिक्त जाब्ते की मांग की थी। इसके बाद गुरुवार सुबह ही वोटिंग से पहले मतदान केन्द्र और इसके आसपास के क्षेत्र को एतिहातन सर्च कर लिया गया था। बम की धमकी मिलने के बाद भी वोटिंग को नहीं रोका गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here