यातायात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

0
214

जयपुर। कानोता थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो फरवरी को यातायात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। आरोपियों ने यातायात संचालन के दौरान कार्रवाई को लेकर मारपीट की थी और पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी किया था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि कानोता थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो फरवरी को यातायात पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल रोशन लाल पर यातायात संचालन के दौरान 52 फीट हनुमान मंदिर आगरा रोड पर मारपीट और गाड़ी चढाने का प्रयास करने वाले मजहर शब्बीर उर्फ जावेद,वसीम खान और फिरोज खान उर्फ अन्ना को गिरफ्तार किया है और तीनों ही आरोपी बौली जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here