जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत दस हजार रुपए का इनामी बदमाश हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है । पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 41 ग्राम स्मैक सहित नौ लाख चार हजार पांच सौ रुपए नकद बरामद किए है।
वहीं पुलिस कार्रवाई के दौरान करीब 9 माह से वांछित चल रहा शातिर आरोपित कासिम उर्फ पाव निवासी गलता गेट को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। वही पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अब्बास खान (21) निवासी जयसिंहपुरा खोर व मुजाहिद उर्फ आशु (29) निवासी ब्रह्मपुरी को गिरफ्तार किया है।




















