न्यू ईयर पार्टी में मारपीट कर चैन तोड़ने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

0
180
Three accused individuals who were involved in a fight and chain snatching at a New Year's party have been arrested.
Three accused individuals who were involved in a fight and chain snatching at a New Year's party have been arrested.

जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल माई-स्टे गुर्जर की थड़ी में न्यू ईयर पार्टी में मारपीट कर चैन तोड़ने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि परिवादी तुषार पिडेल निवासी नागौर ने मामला दर्ज करवाया था कि वह और उसका छोटा भाई दिव्यांश चौधरी और देवाक चौधरी जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है जो नाबालिग है। जो 31 दिसंबर को न्यू ईयर मनाने जयपुर आए और होटल (स्टेइन) गुर्जर की थड़ी कटेवा नगर में रूम बुक करवाया। होटल के रूफटॉप पर बर्थडे पार्टी चल रही थी।

जहां हम भी खड़े थे । इस दौरान अचानक वहां मौजूद कालू सोनू व अन्य जिनको आपस में नाम लेकर पुकार रहे थे। जिन्होंने हमारे साथ दारू के नशे में गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर करते हुए उसके भाइयों की सोने की चेन तोड़ ली और वहां से भाग गए।

इस सबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर विकास माल निवासी रैणी जिला अलवर, कालूराम निवासी बांदीकुई जिला दौसा और सुंदर सिंह निवासी गढ़मौरा जिला करौली को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here