जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कपडा फैक्ट्री से कपड़ा चोरी की वारदात करने वाले तीन बदमाशों को धर—दबोचा है और उनके पास से चोरी का 1 हजार 200 मीटर कपडा बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान सहाय ने बताया कि बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कपडा फैक्ट्री से कपड़ा चोरी की वारदात करने वाले ऋषिकेश (23) निवासी बगरू,श्रीकांत शर्मा (25) निवासी बगरू और शुभम भूमियार(20) निवासी टिकारी जिला गया बिहार हाल बगरू जयपुर को गिरफ्तार किया है और उनके पास से खेमा की ढाणी लोहरवाड़ा स्थित कपडे धुलाई की फैक्ट्री से चुराया गया 1 हजार 200 मीटर कपडा (60 गुणा 60) बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।