चौदह सौ नवनियुक्त पुलिसकर्मियों सहित साढ़े तीन हजार लोगों ने पाया पौष बड़ा प्रसाद

0
46
Three and a half thousand people, including fourteen hundred newly recruited police officers, received the Poush Bada prasad
Three and a half thousand people, including fourteen hundred newly recruited police officers, received the Poush Bada prasad

जयपुर। राजधानी के घाटगेट स्थित पुलिस दूरसंचार लाइन में शनिवार जनवरी को श्रद्धा और उल्लास का अनूठा नजारा देखने को मिला। यहाँ स्थित संचारेश्वर महादेव मंदिर में विशाल पौष बड़ा (भोजन प्रसादी) महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस महकमे के आला अधिकारियों से लेकर नवनियुक्त जवानों तक ने एक ही पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की।

यह भव्य धार्मिक आयोजन पुलिस दूरसंचार आवासीय परिसर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामूहिक सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम एवं तकनीकी वी.के. सिंह, निदेशक दौलतराम अटल और पुलिस अधीक्षक डॉ. हेमराज मीणा सहित अन्य उच्चाधिकारियों का कुशल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए दोहरी खुशी का अवसर रहा। एक ओर जहाँ गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2025 के अंतर्गत नियुक्ति पत्र वितरित किए गए,वहीं दूसरी ओर इन पुलिस दूरसंचार में नवनियुक्त 1 हजार 400 कांस्टेबलों ने सेवा की शुरुआत धार्मिक आशीर्वाद के साथ की। नियुक्ति पत्र पाकर सीधे प्रसादी कार्यक्रम में पहुंचे इन युवाओं में भारी उत्साह देखा गया।

वहीं कार्यक्रम में केवल विभाग के कर्मचारी ही नहीं, बल्कि आवासीय परिसर में निवासरत उनके परिवारजन और आम नागरिक भी शामिल हुए। कुल मिलाकर लगभग 3 हजार 500 व्यक्तियों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। आयोजन के दौरान पुलिसकर्मियों का सेवा-भाव और अनुशासन देखते ही बन रहा था।

संचारेश्वर महादेव के जयकारों के बीच संपन्न हुए इस आयोजन ने विभाग के भीतर एकता, अनुशासन और सामाजिक सरोकार की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here