जयपुर। जोबनेर थाना पुलिस ने एक स्थायी वारण्टी सहित तीन गिरफ्तारी वारंटी को दबोचने में सफलता हासिल की है। वहीं दो व्यक्तियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रैंज ने वांछित अभियुक्तों स्थायी वारण्टी,गिरफ्तारी वारण्टी की गिरफ्तारी के लिए अभियाान चलाया।
जिसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया।टीम ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर अथक प्रयास व साईबर सैल की मदद से कार्यवाही करते हुए थाना स्थायी वारण्टी मुकेश जांगिड़ृ (33) पुत्र सुगन चंद जोबनेर निवासी को हाथोज जयपुर से तथा गिरफ्तारी वारण्टी राजु बलाई (38) पुत्र केसरमल बोराज रोड, बेगस निवासी को बिंदायका जयपुर शहर, सुरेन्द्र कुमार (45)सीकर निवासी को दांतारामगढ तथा किशन लाल रैगर (35) को हिरनोदा थाना फुलेरा से गिरफ्तार किया गया तथा भोलुराम व कमलेश को शांतिभंग मे गिरफ्तार किया गया ।