37.94 लाख रुपये की एमडी ड्रग एवं डोडा चूरा सहित तीन गिरफ्तार

0
141

जयपुर/अजमेर। जीआरपी अजमेर की टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाई में रेलवे प्लेटफार्म पर खड़े तीन युवकों को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले गिरफ्तार कर 355 ग्राम एमडी ड्रग एवं 16 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा जप्त किया है। जप्त मादक पदार्थ की कीमत 37.94 लाख रुपये आंकी गई है।

जीआरपी अजमेर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया किलोकसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष टीम गठित की गई है। टीम को अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर खड़े विजय गुर्जर (20) निवासी वाईडी नगर जिला मंदसौर मध्य प्रदेश के पास मिले पिट्ठू बैग से 355 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की। जब्त ड्रग को कीमत 35 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।

इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर पांच पर खड़े पंजाब के भटिण्डा ज़िला निवासी आरोपी सुखप्रीत सिंह (26) एवं संदीप सिंह (32) को गिरफ्तार कर उनके पास मिले दो अलग-अलग पिट्ठू बैग से कुल 16 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा जप्त किया है। जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख 44 हजार 500 रुपये है। पुलिस की टीम आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here