सात लाख रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले तीन गिरफ्तार

0
301
Three arrested for giving false information of robbery of Rs 7 lakh
Three arrested for giving false information of robbery of Rs 7 lakh

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 अप्रैल की रात को चाकू दिखा कर 70 लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 अप्रैल की रात को चाकू दिखा कर 70 लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना देने वाले अभिषेक कुमावत (25) निवासी ज्योति नगर जयुपर, प्रकाश शर्मा (30) निवासी रामगढ़ जिला दौसा और अभिषेक राजपुत (25) निवासी कोलवा दौसा को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि घटना के तुरन्त बाद ही घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के रूट सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। साथ ही सूचनाकर्ता से पूछताछ की गयी । जिस पर सूचनाकर्ता बार-बार पुलिस को झूठी मनगढ़ंत कहानी बनाकर गुमराह करता रहा। घटना के तथ्य झुठे होने के आशंका पर सूचना कर्ता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात को झूठी होना बताया। सूचनाकर्ता अभिषेक कुमावत ट्रेडिंग का काम करता है।

जिसने प्रकाश शर्मा को व्यापार करने के लिये आपसी रजामंदी से 2 लाख 11 हजार रुपये दिये। झूठी सूचना देकर अपने दोस्त प्रकाश शर्मा को फंसा कर मोटी रकम वसूलना चाहता था। आरोपी ने षड्यंत्र पूर्वक व्यापार के लिये रुपये देने के बाद 07 लाख रुपये की लूट होने की झूठी सूचना दी। रात भर पुलिस को छकाता रहा।

सूचनाकर्ता व कथित आरोपी आपस में दोस्त है जो साथ मिलकर ट्रेडिंग का व्यापार करने के लिए लेनदेन करते रहते है। झूठी सूचना देने पर सूचनाकर्ता व उसके साथी के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here