जयपुर। जेएलएन मार्ग पर एक कार चालक को अचानक से ब्रेक लगाना भारी पड़ गया। अचानक ब्रेक लगने से पीछे चल रहीं कार आगे वाली कार से जा टक्कराई। जिसके तुरंत बाद ही तीसरी कार भी इस हादसे की शिकार हो गई। दुर्घटना के बाद जेएलएन मार्ग पर लंबा जाम लग गया और तीनों कार चालक आपस में एक -दूसरे से उलझते नजर आए। सूचना पर मौके पर पहुंची एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) पुलिस ने क्रेन की सहायता से तीनों कारों को रोड से साइड में करवाया और यातायात सुचारू करवाया।
एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) ने शनिवार देर रात जेएलएन मार्ग पर ओटीएस चौराहे के समीप सरस पार्लर पर अन्य किसी वाहन को बचाने के प्रयास में कार सवार ने अचानक से ब्रेक लगा दिए। जिसके बाद पीछे चल रहीं दूसरी कार आगे वाली कार से जा टक्काई। टक्कर लगते ही पीछे से आ रही तीसरी कार भी उनमें जा घुसी। एक के बाद एक तीनों कारें एक-दूसरे से आपस में जा भिड़ी।
तेज रफ़्तार तीनों कारों केा बोनट खुल गए और डिग्गी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद तीनों कार चालाक आपस में ही भिड़ते हुए नजर आए। इस हादसे में तीनों कार चालाकों को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारु करवाया।




















