अपहरण कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में एक महिला सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

0
364
Three criminals including a woman arrested for kidnapping and demanding ransom of Rs 5 lakh
Three criminals including a woman arrested for kidnapping and demanding ransom of Rs 5 lakh

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति का अपहरण कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में एक महिला सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस गिरोह के सरगना ऋषिकेश और अन्य की तलाश कर रही हैं।

पुलिस उपायुक्त जयपुर(दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति का अपहरण कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में आरोपी मोहन योगी,राम कल्याण बैरवा और मीना देवी कैला देवी को गिरफ्तार किया गया है और सभी आरोपित करौली के रहने वाले है। मुख्य आरोपी ऋषिकेश फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है।

थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि 15 दिसंबर को आरोपी ऋषिकेश, मीना देवी, राम कल्याण बैरवा, मोहन योगी और अन्य ने योजना बनाकर अपहर्ता रामसिंह को महिला के प्रेम प्रसंग के जाल में फंसाकर अपहरण कर लिया। रामसिंह के साथ मारपीट कर डरा धमकाकर परिजनों से रुपयों की मांग की। इस संबंध में परिवादी कुणाल सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम का गठन कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।

पुलिस ने जानकारी जुटाकर आरोपियों को पकडा। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गैंग के मुख्य सरगना ऋषिकेश ने रेकी कर अपहर्ता के बारे में जानकारी दी। ऋषि ने पत्नी मीना देवी के माध्यम से अपहर्ता रामसिंह को प्रेमजाल में फंसाया। योजना के अनुसार उसे मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ अश्लील वीडियो बनाकर डरा धमकाकर रुपयों की मांग की।

अपहर्ता रामसिंह का अपहरण कर गाड़ी में बिठाकर करौली ले गए। वहां से फोन कर परिजनों से फिरौती मांगी। पुलिस ने आरोपियों को पीछा कर श्री मोहन योगी, रामकल्याण बैरवा और मीना देवी को गिरफ्तार कर अपर्हता को छुड़ा लिया। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here