परकोटा गणेश मंदिर में तीन दिवसीय गणेश जन्मोत्सव उत्सव का हुआ आगाज

0
65
Three day Ganesh Janmotsav festival started at Parkota Ganesh temple
Three day Ganesh Janmotsav festival started at Parkota Ganesh temple

जयपुर। गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त को विशेष योग संयोग में मनाया जाएगा। इसी कड़ी में चांदपोल बाजार स्थित परकोटा गणेश मंदिर में सोमवार से तीन दिवसीय गणेश जन्मोत्सव उत्सव का आगाज हो गया है।

मंदिर महंत अमित शर्मा ने बताया ने बताया सोमवार को गणेश जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर शिखर पर ध्वजा अर्पण की गई । भगवान गणपति की फूल बंगला झांकी सजाकर 21 हजार लड्डुओं का भोग दूर्वा झांकी सजाई गई। इस दिन श्रद्धालु गणपति की पूजा—अर्चना के साथ गणेश जी महाराज को गणपति अथर्वशीर्ष व गणपति अष्टोत्तर नामावली से लड्डू अर्पित करें। भक्त लोग गणपति की पूजा अर्चना कर दुर्वा अर्पित की । इस मौके पर गणपति नाम संकीर्तन का आयोजन हुआ । यह क्रम सुबह से लेकर रात तक चला।

मंगलवार को महंत परिवार की ओर से प्रथम पूज्य को मेहंदी अर्पण

तीन दिवसीय गणेश जन्मोत्सव उत्सव मंगलवार को भगवान गणपति के मेहंदी सिंजारा उत्सव मनाया जाएगा । भगवान को 101 किलो मेहंदी अर्पित की जाएगी। महंत परिवार की ओर से प्रथम पूज्य को मेहंदी अर्पण की जाएगी । महिलाएं मंदिर प्रांगण में एक दूसरे को मेहंदी लगाएंगे इस मौके पर महिला मंडल के द्वारा बधाई गान का आयोजन होगा ।

बुधवार को मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी पर्व

वहीं बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश जी महाराज का प्रातः विभिन्न तीर्थो के जल से पंचामृत अभिषेक फलों के रसों से अभिषेक किया जाएगा । अभिषेक के पश्चात भगवान को सोने के वर्क का चोला धारण कराया जाएगा । फूल बंगला झांकी सजाकर छप्पन भोग की झांकी का आयोजन होगा । स्थानीय भजन गायक प्रथम पूज्य का भजनों के माध्यम से गुणगान करेंगे । इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर को फूलों और बंदरवाल झंडों से सजाया जाएगा। तीन दिन तक मंदिर में विशेष फूलों और लाइटिंग से मंदिर को सजाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here