ग्रीन एनवायरमेंट—टेक्नोलॉजी और उद्यमिता पर तीन दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन

0
32

जयपुर। एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर के द्वारा ग्रीन एनवायरमेंट, टेक्नोलॉजी और उद्यमिता पर तीन दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस ‘‘ग्रीन एनवायरमेंट टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रिन्योरशिप थ्रू इनोवेशन (आईसीजीईटीईआई-2025)‘‘ का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय कांफ्रेंस का उद्घाटन रितनंद बलवेद एजूकेशन फाउंडेशन के प्रेजीडेंट डॉ. अशोक के. चौहान और एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर के चांसलर डॉ. असीम चौहान के द्वारा किया गया और शोधकर्ताओं को नवाचार अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए संबोधित किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में पब्लिक पॉलिसी रिसर्च इंस्ट्टियूट (पीपीआरआई), तिरूवनंतपुरम, केरला के डायरेक्टर प्रोफेसर एस. मोहनाकुमार की प्रेरणादायी उपस्थिति रही।

कांफ्रेंस को एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर के वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) अमित जैन के साथ प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ) जी.के. आसेरी ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर प्रो. (डॉ.) तूूलिका गुप्ता, निदेशक, भारतीय शिल्प एवं डिजाइन संस्थान, जयपुर, आईईईई रिजन 8 (यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका) के निदेशक-निर्वाचित प्रोफेसर माइक हिंची ऑनलाइन, रोमानिया के एकेडमी ऑफ रोमानियन साइंटिस्ट्स में प्रोफेसर प्रो. एमिलिया बालास वैलेंटिना ऑनलाइन, डॉ. बुद्ध चंद्रशेखर, मुख्य समन्वय अधिकारी, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार शामिल हुए। डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से होने जा रही आईसीजीईटीईआई-2025 की ऑर्गेनाइजेशन चेयर प्रोफेसर (डॉ.) मंजू कौशिक ने कांफ्रेंस की रूपरेखा के बारे में जानकारी प्रदान की। उद्घाटन समारोह में आईसीजीईटीईआई-2025 स्मारिका का विमोचन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here