जयपुर। अंबाबाड़ी स्थित महर्षि अरविंद इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट में आज बीसीए, बीबीए और बीकॉम के नए सत्र 2025 -26 का तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम “अभिनंदन-25” बुधवार से शुरू होगा। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मयंक शर्मा ने बताया कि आयोजन का पोस्टर लॉन्च सभी फैकल्टी एवं स्टूडेंट्स की उपस्थिति में किया गया।
उन्होंने बताया कि आयोजन के विभिन्न सत्रों में नए छात्रों को संस्थान की कार्यप्रणाली एवं कल्चर से रूबरू करवाया जाएगा। सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा वरिष्ठ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी एंड विभागीय प्रमुखों द्वारा पाठ्यक्रम समेत अन्य जानकारियां को साझा किया जाएगा।
शर्मा ने बताया कि आयोजन के विभिन्न सत्रों में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. सतीश बत्रा एंड आयुष शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे एवं नए स्टूडेंट्स को प्रेरक उद्बोधन देंगे।संस्थान के निदेशक डॉ. भारत पाराशर स्टूडेंट्स से इंटरेक्ट कर उन्हें ग्लोबल पैरामीटर्स पर तैयारी कर मार्केट से अपडेट रहने के टिप्स देने के साथ ही सफलता के मायनों पर चर्चा करेंगे।




















