जयपुर। अंबाबाड़ी स्थित महर्षि अरविंद कॉलेज ऑफ फार्मेसी में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ रंगारंग आयोजनों के साथ हुआ। कार्यक्रम में बी.फार्मा और डी.फार्मा के नए विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक डॉ. भारत पाराशर ने दीप प्रज्जवलन कर की।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, लक्ष्य निर्धारण और सकारात्मक दृष्टिकोण के महत्व पर प्रकाश डाला। ओरिएंटेशन के पहले दिन स्टूडेंट्स को कॉलेज से संबंधित विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों की जानकारी दी गई।
साथ ही कॉलेज की शैक्षणिक उपलब्धियों, शोध कार्यों और भविष्य की संभावनाओं पर विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इस दौरान संस्थान के विभिन्न विभागों के प्रभारी, फैकल्टी सदस्य एवं वरिष्ठ विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नए विद्यार्थियों को संस्थान से संबंधित विविध गतिविधियों एवं कार्यों के लिए निर्देशित सेल के बारे में जानकारी दी गई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।



