जयपुर। महर्षि अरविंद इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट में बीसीए, बीबीए और बीकॉम के स्टूडेंट्स के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘अभिनंदन 2025’ का भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान की कार्यप्रणाली, शिक्षण संस्कृति, कल्चर, विभिन्न सेल समेत अन्य जानकारियां स्टूडेंट्स को दी गई।
समापन सत्र पर डॉ. अनिल मेहता ने छात्रों को समय प्रबंधन के महत्व और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एक्सपर्ट कृतिका शारदा ने छात्रों को व्यक्तित्व विकास के टिप्स दिए। आयोजन के दौरान स्टूडेंट्स ने विभिन्न सत्रों में एक्सपर्ट से इंटरेक्ट करते हुए विभिन्न क्वेरीज के भी समाधान प्राप्त किए। संस्थान के निदेशक डॉ. भारत पराशर ने समापन सत्र में सभी नवप्रवेशी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मयंक शर्मा ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।