तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आगाज आठ मार्च से

0
410
Three-day Swayamsiddha Handicraft Exhibition begins from March 8
Three-day Swayamsiddha Handicraft Exhibition begins from March 8

जयपुर। सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती के जयपुर अंचल की गठिला इकाई की ओर से तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन सिटी पैलेस जयपुर में आठ मार्च से किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा किया जाएगा। स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी में विविध घरेलू उत्पाद सम्मिलित होंगे। जिसमें ब्लू पोट्री, फर्नीचर, हैंडीक्राफ्ट आइटम, पर्स, जूतियां, ईको फ्रेंडली सेनेटरी पैड, ऑलिव-टी, डिजाइनर सूट, साड़ी, अचार-पापड़, मसाले, गृह-सज्जा और आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ त्यौहारी सीजन से जुड़े उत्पाद भी प्रदर्शित और बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

महिला इकाई अध्यक्ष प्रतिमा नैथानी ने बताया कि जयपुर के सिटी पैलेस जयपुर में आठ मार्च से दस मार्च तक आयोजित हो रही है। यह हस्तशिल्प प्रदर्शनी सुबह दस से शाम पांच बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में राजस्थान समेत छह प्रदेशों की महिला उधमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। इसके में प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और भीलवाड़ा के शिल्पकार अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे । प्रदर्शनी के लिए स्टॉल बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसकी संख्या करीब सौ तक जाएगी।

लघु उद्योग भारती जयपुर प्रांत की महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया कि प्रदेश में महिला उद्यमियों के उत्पादों को प्रदर्शित और प्रोत्साहित करने वाली इस हस्तशिल्प प्रदर्शनी को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष संगोष्ठी भी रखी जायेगी। संगठन के पदाधिकारियों ने स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी-2024 के ब्रोशर का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना ने बताया की लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा पूरे देश भर में विभिन्न स्थानों पर स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here