सड़क सुरक्षा प्रबंधन एवं सड़क दुर्घटना अनुसंधान का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रहा सफल

0
406

जयपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात लक्ष्मण दास के निर्देशन में यादगार भवन स्थित सडक सुरक्षा एवं जागरूकता कक्ष में यातायात पुलिस एवं आईआरटीई के संयुक्त तत्वाधान मैं सड्क सुरक्षा प्रबंधन एवं सड़क दुर्घटना अनुसंधान के सम्बंध में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में यातायात हितधारक विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

सेवानिवृत आईपीएस एम. एस. उपाध्याय ने प्रशिक्षण के तृतीय दिवस में प्रतिभागियों को यातायात प्रबंधन, वीवीआईपी आगमन के दौरान यातायात की विशेष व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन में पुलिस की भूमिका के साथ यातायात नियमों जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सिविल राईट पुलिस मुख्यालय राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दक्षिण विनोद कुमार, झाबरमल द्वारा प्रतिभागियों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय एवं आईआरटीई का प्रशिक्षण प्रमाण -पत्र वितरित किये गये। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में यातायात पुलिस, थाना पुलिस, एनएचएआई, जयपुर विकास प्राधिकरण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं आईआरटीई फरीदाबाद के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here