राजधानी जयपुर में स्मैक,गांजा और अफीम की तस्करी करने वाले तीन ड्रग्स माफिया चढे पुलिस के हत्थे

0
228
Three drug mafias smuggling smack, ganja and opium arrested
Three drug mafias smuggling smack, ganja and opium arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत चौमू,विधायकपुरी एवं प्रतापनगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक,गांजा और अफीम की तस्करी करने वाले तीन सप्लायरों को पकडा है और उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 38 ग्राम, अफीम 810 ग्राम, गांजा 01 किलो 545 ग्राम, एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस के अनुसार जब्तशुदा मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 21 लाख है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने ौमू,विधायकपुरी एवं प्रतापनगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक,गांजा और अफीम की तस्करी करने वाले सप्लायर यषवीर सिंह (44) निवासी जानी जिला मेरठ (उत्तरप्रदेष) हाल चौमू जिला जयपुर,कमलेश गुर्जर (23) निवासी कोतवाली जिला चितौड़गढ़ और हंसराज(29) निवासी टोडारायसिंह जिला टोंक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपितों के पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 38 ग्राम, अफीम 810 ग्राम, गांजा 01 किलो 545 ग्राम, एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 दुपहिया वाहन जब्त किया है। आरोपित यषवीर सिंह यह अवैध मादक पदार्थ इन्द्रजीत यादव निवासी विष्वकर्मा जयपुर ने उसको 25 हजार रुपये देकर मेरठ के पास स्थित जानी कस्बा भेजा था। इन्द्रजीत ने उस को 1500 रुपये अलग से खर्चे के दिये थे। जानी कस्बा मेरठ उत्तरप्रदेष जाने पर इन्द्रजीत यादव के द्वारा बताए अनुसार एक मुस्लिम वेशभूषा पहने दाढ़ी वाले व्यक्ति से 25 हजार रुपये में लेकर आना एवं आरोपित जयपुर में इन्द्रजीत यादव को स्मैक लाकर देना बताया है।

आरोपित कमलेष गुर्जर यह अवैध मादक पदार्थ अफिम गणपत जाट निवासी बदेसर जिला चितौड़गढ़ से प्राप्त करना एवं चितौड़गढ़ से जरिये बस द्वारा जयपुर में ग्राहकों को डिलीवरी करना बताया और वहीं आरोपित हंसराज स्वयं गांजा बेचने का काम करता है। वह अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिये उसके दोस्त हेमराज मीणा निवासी टोडारायसिंह जिला टोंक से लेकर आना एवं आसपास के मजदूर वर्ग एवं युवा वर्ग को छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचान करना बताया। पुलिस आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here