मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार

0
253
Three drug smugglers arrested
Three drug smugglers arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत रामगंज, हरमाडा एवं विश्वकर्मा थाना इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को धर-दबोचा है और उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 15 ग्राम 44 मिलि ग्राम, गांजा 02 किलो 390 ग्राम एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत सीएसटी ने रामगंज, हरमाडा एवं विश्वकर्मा थाना इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले मोहम्मद अहसान खान निवासी खो-नागोरियान जयपुर हाल रामगंज जयपुर,तुषार यादव उर्फ गुड्डू निवासी करधनी जयपुर हाल हरमाड़ा जयपुर और महेन्द्र कुमावत निवासी कोटपूतली बहरोड़ हाल विश्वकर्मा जयपुर को गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 15 ग्राम 44 मिलि ग्राम, गांजा 02 किलो 390 ग्राम एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद अहसान खान यह मादक पदार्थ स्मैक अकलेरा से किसी अनजान व्यक्ति से खरीद किया था। गिरफ्तार आरोपित तुषार यादव उर्फ गुड्डू यह मादक पदार्थ स्मैक किशन धाकड से खरीद थी।

वह स्वयं स्मैक का नशा करता है और अपना खर्च निकालने के लिये अन्य लोगों को भी स्मैक छोटी-छोटी पूडियां बनाकर बेचता है। महेन्द्र कुमावत यह मादक पदार्थ गांजा बबीता सांसी निवासी विश्वकर्मा से खरीदा है जो मै छोटी-छोटी प्लास्टिक की थैलियों में पैक कर ग्राहकों को बेचता है। पुलिस आरोपियों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here