एक महिला सहित तीन ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार

0
228
Three drug suppliers including a woman arrested
Three drug suppliers including a woman arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत थाना झोटवाड़ा एवं मालपुरा गेट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ अफीम और गांजा की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफतार किया है। जिसमें एक महिला तस्कर भी शामिल है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार आरोपियों के पास से 204 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम, गांजा 435 ग्राम, बिक्री राशि 42 हजार 690 रुपये एवं खरीदारी राशि 2 लाख रुपये बरामद किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत झोटवाड़ा एवं मालपुरा गेट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ अफीम और गांजा की तस्करी करने वाले महिपाल सिंह निवासी कालवाड़ जयपुर हाल झोटवाड़ा जयपुर ,सत्येन्द्र उर्फ सीताराम निवासी जोबनेर जयपुर ग्रामीण हाल करधनी जयपुर सहित एक महिला तस्कर मन्षा देवी निवासी मालपुरा गेट जयपुर को गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से पुलिस ने 204 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम, गांजा 435 ग्राम, बिक्री राषि 42 हजार 690 रुपये एवं खरीददारी राषि 2 लाख रुपये जब्त किए है। आरोपित महिपाल सिंह और सत्येन्द्र उर्फ सीताराम यह अवैध मादक पदार्थ अफीम किषनगढ बाईपास पुलिया के पास चाय की थड़ी पर एक अज्ञात व्यक्ति से लाना बताया।

वहीं आरोपित महिला मन्षा देवी अवैध मादक पदार्थ गांजा टोल टैक्स टोंक रोड से अज्ञात बंगाली बिहारी व्यक्ति से लाकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचान करना बताया। पुलिस आरोपितो से अवैध मादक पदार्थ गांजा की प्राप्ति स्त्रोत एवं सप्लायार के सम्बन्ध में में पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here