जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने जवाहर सर्किल थाना इलाके में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ कोकीन की सप्लाई करने वाले तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ़्तार किया है और साथ ही उनके पास से 3. 94 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कोकेन भी बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गिरोह के अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि शहर में चल रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। जिसके चलते सीएसटी ने जवाहर सर्किल थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ कोकेन की तस्करी करने वाले विदेशी नागरिक (तंजानिया एवं केन्या) 27 वर्षीय एंडी डिएगो ओसुत ,28 वर्षीय और 24 वर्षीय महिला कोम्बा को गिरफ्तार किया गया है और मूलतः विदेशी नागरिक (तंजानिया एवं केन्या) हाल नई दिल्ली के निवासी है। जिनके पास से 3. 94 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कोकेन जब्त की गई है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह अवैध कोकीन दिल्ली से लाना बताया है तथा जयपुर में होटलों में रूककर अवैध मादक पदार्थ कोकीन बिजनेसमैन (हाई प्रोफाइल) लोगों को सप्लाई करना स्वीकार किया है। आरोपित अवैध मादक पदार्थ कोकीन की डिमांड होती है, तब नये व्यक्ति को भेजते हैं। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ कोकीन की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।




















