होटल में अवैध रूप से रह रहीं तीन विदेशी महिलाएं गिरफ्तार

0
36

जयपुर। राजधानी जयपुर के होटलों में विदेशी महिलाओं के अवैध रूप से रहने की शिकायत पर श्याम नगर थाना पुलिस और डीएसटी ने कार्रवाई करते हुए तीन विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। वहीं होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर होटल का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के लिए नगर निगम को पत्र भी लिखा है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि जयपुर शहर के होटलों में अवैध रूप से स्टे करने वाले लोगों के बारे में सतर्कता बढ़ाई गई है। इस बीच कुछ होटल में विदेशी महिलाओं के अवैध रूप से रुकने की गोपनीय सूचना मिली थी।

इस पर श्याम नगर थाना इलाके में स्थित होटल गोल्डन सकूरा में जांच के दौरान थाईलैंड की छह महिलाएं मिली। जिनके वीजा और पासपोर्ट की जांच में तीन महिलाओं का पासपोर्ट और वीजा एक्सपायर पाया गया। जांच पड़ताल में सामने आया कि यह तीन महिलाएं अपनी पहचान छिपाकर अवैध रूप से होटल गोल्डन सकूरा में रह रही थी।

डीसीपी दक्षिण ने बताया कि होटल मालिक अंकित यादव के खिलाफ श्याम नगर थाने में अवैध रूप से विदेशी नागरिकों को रुकवाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। होटल मालिक के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में होटल मालिक को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जयपुर में रह रही तीन विदेशी महिलाओं को उनके देश थाईलैंड रिपोर्ट करवाने के लिए एफआरओ और सीआईडी के एएसपी को पत्र लिखा गया है। वहीं जयपुर शहर के विदेशी नागरिक पंजीकरण अधिकारी को इस संबंध में जानकारी भिजवाई गई है। होटल का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के लिए नगर निगम को भी पत्र लिखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here