बैक अकाउंट्स की खरीद-फरोख्त करने वाले तीन ठग गिरफ्तार

0
33

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैक अकाउंट्स की खरीद-फरोख्त करने वाले ती बदमाशों को गिरफ्तार किया है और वहीं एक नाबालिग बालअपचारी को निरुद्व किया है। पुलिस ने आरोपियों के बड़ी संख्या में बैंक चेकबुक सहित कई ठगी की वारदात के काम में ली जाने वाली सिम बरामद की है। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से गिरोह के अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैक अकाउंट्स की खरीद-फरोख्त करने वाले आशीष नीलकंठ मुंडे (32) निवासी कपिल नगर नागपुर (महाराष्ट्र) और जयंत शंकर अतकरी (27) निवासी जरिपटका नागपुर (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा सीकर के एक नाबालिग बाल अपचारी को निरुद्ध भी किया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 चेक बुक, 9 बैंक पासबुक, 13 डेबिट कार्ड और 8 सिम कार्ड बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग नागपुर महाराष्ट्र से गरीब लोगों और कॉलेज स्टूडेंट्स को 5-7 हजार रुपए का लालच देकर बैंक अकाउंट्स खुलवाते। उन बैंक अकाउंट्स को जयपुर आकर साइबर क्रिमिनल्स को 15 हजार से 25 हजार रुपए तक में बेच देते थे।

आरोपियों के पास मिले सभी बैंक अकाउंट्स नए खोले गए है। पूछताछ में बड़ी संख्या में बैंक अकाउंट बेचना स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गिरोह के अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस ने तीनों बदमाशों ने साइबर ठगी की अन्य वारदातें खुलने की संभावना जताई जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here