जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साईबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच साईबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात के काम में लिए जाने वाले पांच मोबाइल फोन एवं ठगी की रकम निकालने वाले दो एटीएम कार्ड जब्त किए है। पुलिस ने इस कार्रवाई में ठगी की रकम प्राप्त करने वाले खाताधारकों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से साइबर ठगी को लेकर गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों से अन्य कई ठगी की वारदात खुलने की संभावना जताई है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि परिवादी नानगराम सैनी निवासी ने मामला दर्ज कराया था की वो जेडीए में प्राइवेट कार्य करता है। अज्ञात साइबर ठगों ने सोशल मीडिया के जरिए उससे यूएसडीटी में इन्वेस्टमेंट करने का झांसा देकर विभिन्न खातों में कुल 95 हजार 50 हजार रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर करवा ठगी कर ली। मामला दर्ज होने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया। आरपीएस ललित शर्मा व आरपीएस भवानी सिंह व थानाधिकारी अनिल जैमनी के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी संसाधन व मुखबिर की सूचना पर खाता धारक जितेंद्र कुमार (21) पुत्र राम सिंह सहनपुरी,अलवर निवासी को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अभिषेक गुर्जर उर्फ यश गुर्जर (22) पुत्र उमराव गुर्जर मोहना की ढाणी ,विराटनगर व नाहिद खान (24) पुत्र बाबू खान जोशी मार्ग ,झोटवाड़ा निवासी के साथ साइबर ठगी की वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से पांच मोबाइल फोन व दो एटीएम कार्ड जब्त कर लिए।
इस टीम ने किए कथक प्रयास
थानाधिकारी अनिल जैमिनी ने बताया कि साइबर ठगी का मामला दर्ज होने के बाद विशेष टीम में शामिल एएसआई प्रेम चंद ,कॉन्स्टेबल पवन कुमार,कॉन्स्टेबल रामावतार , कॉन्स्टेबल हनुमान,कॉन्स्टेबल इकराम, साइबर सेल हैड कॉन्स्टेबल दक्षिण लोकेश , हेड कॉन्स्टेबल राम सिंह ,महावीर व विमलेश की अहम भूमिका रहीं।
20 साल से फरार चल रहा स्थाई वारंटी गिरफ्तार
अशोक नगर थाना पुलिस ने बीस साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है वांछित अपराधी न्यायाल से जमानत मिलने के बाद बीस साल तक फरार रहा। उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज के निर्देश पर वांछित अपराधिकयों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें विशेष टीम ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर स्थाई वारंटी जयप्रकाश (75) पुत्र गोपाल चरण ब्रह्मपरुी निवासी पठानों का चौक से गिरफ्तार कर लिया।




















