फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की तीन वारदातों का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

0
337
Three incidents of robbery with the collection agent of a finance company revealed, two accused arrested
Three incidents of robbery with the collection agent of a finance company revealed, two accused arrested

जयपुर/बाड़मेर। जिले की सेड़वा थाना पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के कुंदनपुरा इलाके में फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा कर घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक एर्टिगा कार जब्त की है। आरोपियों की गिरफ्तारी से थाना बाखासर व धोरीमना में हुई लूट की वारदात का भी खुलासा हुआ है।

जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि 13 अगस्त भारत फाइनेंस धोरीमना के फील्ड असिस्टेंट इरफान ने थाना सेड़वा पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह गांव बीजासर से 5,80,548 लोन की रकम का कलेक्शन कर बैंक में जमा कराने सेड़वा लौट रहा था। रास्ते में गांव कुन्दनपुरा एनएच 925 पर पिछे से आई एक कार में सवार अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी बाइक को टक्कर मार कर रुकवाया। डरा-धमकाकर कलेक्शन की राशि, मोबाईल, टेब, बायोमेट्रिक मशीन लुटकर ले गये।

हाईवे पर हुई लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी मीना द्वारा एसएचओ दीपसिंह के नेतृत्व मे गठित की गई टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की फुटेज,तकनीकी साक्ष्य, मुखबिरों से संकलित साक्ष्य का संकलन कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए लूट की वारदात में प्रयुक्त वाहन इर्टीगा कार को ट्रेस किया।

इसके बाद लूट की वारदात करने वाले अज्ञात आरोपियों को ट्रेस आउट कर मुलजिम धर्मेन्द्र कुमार मीना पुत्र बांधर व सुभाष जाट पुत्र रूघनाथ निवासी सिमारला जागीर थाना श्रीमाधोपुर जिला नीम का थाना को दस्तयाब कर वारदात में प्रयुक्त इर्टीगा कार जब्त करने मे सफलता हासिल की गई। घटना में शरीक अन्य आरोपियों की तलाश पतारसी की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों धर्मेन्द्र कुमार मीना व सुभाष जाट को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर लूटी गई राशी बरामदगी के प्रयास जारी है। आरोपियों से अब तक की पूछताछ से पुलिस थाना बाखासर व धोरीमना में रुपये लूटने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। उक्त लुट की वारदात का खुलासा करने में देरामाराम व जयराम की मुख्य भूमिका रही।

पुलिस थाना बाखासर के सरहद सावलासी मे 12 जनवरी को भारत फाइनेंस लिमिटेड धोरीमना के संगम मैनेजर आसिफ खान के साथ तथा थाना धोरीमन्ना के सरहद नेड़ी नाडी में 28 मई को भारत फाइनेंस लिमिटेड धोरीमना के राकेश बगडिया से अज्ञात मुस्लिमों द्वारा नकद रुपये लूटने की घटना का भी पर्दाफाश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here