जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 की परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व पेपर लीक कर उत्तर कुंजी द्वारा नकल कराने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में पूर्व में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसओजी ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश जहां उन्हे 19 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी वीके सिंह ने बताया कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 की परीक्षा में पेपर लीक कर उत्तर कुंजी से नकल करवाने के मामले में प्रकरण संख्या 19/2018 धारा 420, 120 बी भादसं व धारा 3, 4/6 राज. सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम एवं 43/66, 72 आई.टी.एक्ट संशोधित अधिनियम 2008 थाना एसओजी राजस्थान, जयपुर में प्रकरण दर्ज किया गया है। इस प्रकरण हाजा में पूर्व में 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस प्रकरण में बाद जांच के दौरान आपराधिक भूमिका पाए जाने पर हरेन्द्रसिंह निवासी नगला गुठाकर पोस्ट समराया पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर हाल जेल प्रहरी जिला कारागृह दौसा, दीपक मेहता निवासी गांव गुगड़िया पोस्ट बसई थाना बहरोड़ सदर जिला कोटपुतली-बहरोड़ हाल जेल प्रहरी उप कारागृह बहरोड़ हाल जेल ट्रेनिंग सेन्टर अजमेर और योगेश कुमार निवासी मण्डलाना पोस्ट धरसून पुलिस थाना नारनोल जिला महेन्द्रगढ, हरियाणा हाल जेल प्रहरी उप कारागृह कोटपुतली को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा अक्टूबर 2018 में ऑनलाइन आयोजित की गई थी। इस भर्ती परीक्षा में नकल माफिया मुल्जिमान द्वारा परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी से अभ्यर्थियों को तैयारी करवाकर अनुचित तरीके से जेल प्रहरी के रूप में चयन करवाया। मुल्जिम हरेन्द्रसिंह, दीपक मेहता एवं योगेश कुमार अनुचित तरीके से परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी पढ़कर चयनित हुए है। मुल्जिम हरेन्द्र सिंह को जिला कारागृह दौसा, दीपक मेहता को जेल ट्रेनिंग सेन्टर, अजमेर एवं योगेश कुमार को उप कारागृह कोटपूतली से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान कर गिरफ्तार किया गया।