जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 मार्च की रात को दुर्गापुरा रेलवे लाइन के पास से एक लडके का अपहरण कर पचास हजार की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है और साथ ही अपहृत लड़की को मुक्त कराया। पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने गुजरात नम्बर की एक कार से रुकी थी और फिर दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के बाहर से दो लड़कों का अपहरण किया था। बदमाशों के कुछ दूरी पर जाकर एक लड़के को नीचे उतार दिया और दूसरे लडके से मारपीट कर पचास हजार रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 मार्च की रात को दुर्गापुरा रेलवे लाइन के पास से अक्षय नागर और एक अन्य लड़के का अपहरण किया। इसके बाद आरोपियों ने दूसरे लड़के को नीचे उतार कर अक्षय नागर को अपहरण कर टोक,बूंदी सिटी होते हुए भीमगंज मंडी जाने वाले अपहरण कर्ता ध्रुव शेखावत उर्फ भानु निवासी टोक, निमेष राजोरा निवासी टोक और चंचल जैन निवासी टोक को गिरफ्तार किया है और साथ ही पुलिस ने भीमगंज मंडी कोटा हिस्ट्रीशीटर कुशाल उर्फ कुश अरोरा के घर से अपहरण हुए लडके अक्षय नागर को मुक्त कराया। साथ ही पुलिस ने मौके से अपहरण हुए बालक के मोबाइल और सिम सहित खून से सनी हुए शर्ट भी बरामद किया है ।पुलिस शेष आरोपित भीमगंज मंडी कोटा हिस्ट्रीशीटर कुशाल उर्फ कुश अरोरा और नायाब पठार की तलाश कर रही है।