जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में खड़ी कार का शीशा तोड़कर कर तीन लाख रुपए चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में सामने आया कि पार्किंग में कार खड़ी कर परिवार टिकट लेने के लिए विंडो पर गया था। इस दौरान बदमाश कार का शीशा तोड़कर बैग चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है।
जांच अधिकारी एएसआई ज्ञानेन्द्र प्रकाश ने बताया कि खोह नागोरियान के राजीव गांधी नगर निवासी प्रशांत शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि वह रविवार को अपनी पत्नी ज्योति व बेटे के साथ जवाहर कला केंद्र (जेकेके) आए थे। जेकेके के बाहर पार्किंग में कार खड़ी कर परिवार के साथ विंडो पर टिकट लेने चले गए। इस दौरान पीछे से बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा बैग चोरी कर ले गए,जिसमें तीन लाख रूपये और कुछ जरूरी दस्तावेज थे। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।