बाहर घूमने जाने की परिवार से जिद कर रहे तीन नाबालिग दोस्त घर से भागे

0
221

जयपुर। हरमाडा थाना इलाके में तीन नाबालिग दोस्त घर छोड़ भाग गए। जानकारी के अनुसार एक की बाइक पर तीनों बैठकर घर से निकले थे और पिछले काफी दिनों से बाहर घूमने जाने की परिवार से जिद कर रहे थे। पुलिस पिछले तीन दिन से लापता नाबालिग दोस्तों की तलाश में जुटी है।

थानाधिकारी दिलीप कुमार खदाव ने बताया कि हरमाड़ा के बजरंग विहार-तीन में रहने वाले लापता तीन नाबालिग की तलाश की जा रही है। एक ही कॉलोनी में रहने के कारण तीनों नाबालिग दोस्त है और 13 सितम्बर को एक बालक घर से बाइक लेकर निकला था। दोनों नाबालिग दोस्त भी अपने-अपने घर से बिना बताए निकल गए। परिजनों ने अपने बच्चों को ढूंढना शुरू किया तो तीनों नाबालिग दोस्तों के लापता होने का पता चला।

घर छोड़कर निकले तीनों नाबालिग दोस्तों की थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। हरमाड़ा थाना पुलिस ने तुरंत ही नाबालिग दोस्तों की तलाश में अलग-अलग टीमें बनाकर तलाश शुरू की। सीकर रोड स्थित एक सीसीटीवी फुटेज में तीनों नाबालिग दोस्त बाइक बैठकर जाते दिखाई दिए गए। पूछताछ में सामने आया है कि पिछले काफी दिनों से तीनों नाबालिग अपने परिजनों से बाहर घूमने जाने की जिद कर रहे थे। पुलिस टीमें तीनों नाबालिग दोस्तों की तलाश में लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here