चलते राहगीरों से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले तीन नाबालिग बाल अपचारी निरुद्ध

0
314

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलते राहगीरों से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले तीन नाबालिग बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है और उनके पास से स्नेचिंग के दौरान लूटे गए मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल बाल अपचारियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलते राहगीरों से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले तीन नाबालिग बाल अपचारियों को निरुद्ध कर उनके पास से लूटे गए मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया है।

पुलिस जानकारी में सामने आया है कि विरुद्ध किए गए बाल अपचारी मुहाना मंडी में बने सब्जी,फल,अनाज संबंधी विभिन्न टर्मिनल में देर रात्रि में ही विभिन्न प्रांतों एवं जयपुर शहर से आने वाले व्यापारी,किसान,वाहन चालक और ग्राहकों की भीड़ में पल्लेदार करने के बहाने नजर बचाकर लम्बी दूरी तक करके आए ट्रक चालक और खलासी सहित मोबाइल से बात करते हुए लोगों के मोबाइल छीन कर ले जाते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

किशोरी से सोते समय युवक ने की छेड़छाड़

हरमाड़ा थाना इलाके में सोते समय एक युवक ने किशोरी से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर बदमाश वहां से भाग निकला। इस पर पीडिता ने आपबीती परिजनों को बताई। इस पर परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।

पुलिस के अनुसार श्रीपुरा हरमाड़ा निवासी 15 वर्षीय किशोरी ने मामला दर्ज करवाया कि वह घर पर सो रही थी इसी दौरान नरसी उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। नींद खुली तो उसने आरोपी को अपने नजदीक देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर आरोपी ने उसका मुहं भींच लिया और मौका देखकर वहां से भाग निकला। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन वहां पर आ गए और आरोपी का पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here